इलाहाबाद में संतों ने डाला डेरा

इलाहाबाद के घाटों पर लगा संतों का डेरा

इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है. साधू-संतों का आना शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ मेले के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने तुलसी स्मारक भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही न रखने का निर्देश दिया. इलाहाबाद में कुंभ मेले में करोड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है और यहां संतों का आना शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार महाकुंभ में स्नान करने से मनुष्य जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति या मोक्ष हासिल कर लेता है. इस मान्यता की वजह से ही करोड़ों की संख्या में आम जन महाकुंभ में शामिल होते हैं.

 
 
Don't Miss